विवाद को लेकर बंदूक से की गई फायरिंग दूसरे पक्ष ने किया पसराव छत के ऊपर खड़े होकर बंदूक से फायरिंग करते वीडियो वायरल आरोपी गिरफ्तार।
खबर गोंडा से है जहां आज थाना कटरा बाजार क्षेत्र के पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए एक पक्ष ने छत के ऊपर पथराव किया तो दूसरे पक्ष ने बंदूक से फायर झोंक दी लाइसेंसी बंदूक से फायर झोंकते और पथराव करते एक दूसरे पक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है घटना की सूचना मिलने पर थाना कटरा बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाइसेंस बंदूक से फायरिंग करने वाले आरोपी आरोपी मुस्तकीम गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
आज थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पैदामीपुरवा मौजा सर्वांगपुर में दो पक्षों (हाफिज पुत्र शाह मोहम्मद व मुस्तकीम पुत्र अली नकी ) के मध्य रास्ते में लकड़ी का लट्ठा गाड़ने की बात को लेकर हुए झगड़े में मुस्तकीम द्वारा अपनी छत पर चढ़कर लाइसेंसी बंदूक के द्वारा फायर किया गया । सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया है व घटना में प्रयुक्त असलहा भी बरामद किया गया है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
