अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में गांव खंडेहा के निकट युवक को बाइक सहित जिंदा जलाया, सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,मथुरा जिले के गांव पारसोली का बताया जा रहा है मृतक,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।
सीओ खैर ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र के गांव खंडिया से जानकारी मिली एक बाइक और एक व्यक्ति गांव के बाहर जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की गई पुलिस टीम फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गई मौके पर प्राप्त मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर जानकारी कर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई मृतक की शिनाख्त सहीराम पुत्र राधाचरण निवासी पारसोली थाना नौझील के रूप में हुई। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। वहीं परिजनों से जानकारी की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए टीम में गठित कर दी गई है। शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा।
मृतक के भाई विजयपाल सिंह ने बताया बाइक द्वारा उनका भाई टप्पल आया था। रविवार को उसका शव और बाइक टप्पल क्षेत्र के गांव खंडया ईख के खेत में जली हुई मिली। पुलिस ने या किसी व्यक्ति ने बाइक नंबर को डालकर देखा तो हमारे भाई के नाम से बाइक नंबर रजिस्टर्ड मिला। हमारा भाई घर से शनिवार को दोपहर के समय बाइक लेकर निकला था और रविवार दोपहर के समय उसके बारे में सूचना मिली है ।वह होटल चलता था। उसकी हत्या किसी न किसी रंजिश के कारण हुई है ।