बलिया के टोकटी थाना अन्तर्गत भगवानपुर गांव से तिलक चढ़ाने गए लोग।
खेजूरी थाना क्षेत्र के मासुमपुर गांव से तिलक समारोह के वापसी के दौरान हुआ था सड़क हादसा।
बैरिया थाना के दया छपरा - सुघर छपरा गांव के पास NH 31 पर टमाटर लोड पिकप ने बीती रात ढाई बजे के लगभग मारा टक्कर।
जिसमें दो बच्चों समेत 6 लोगों की हुई मौत।
घायलों की बात करें तो दस लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जिनमें चार लोग ट्रामा सेन्टर बलिया में भर्ती हैं।
शेष चार लोगों को वाराणसी बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।
दो घायल को सिर में सामान्य चोट बताया जा रहा, जो अपने घर हैं।