Type Here to Get Search Results !

नाले में गिरी अनियंत्रित कार,6 लोगों की दर्दनाक मौत

 तेज रफ्तार शिफ्ट कार अनियंत्रित होकर बडे नाले में गिरी, छह लोगों की दर्दनाक मौत


 मध्यप्रदेश के फूफगांव से तिलक समारोह में शामिल होकर वापस मुर्रा गांव लौट रहे लोगों की सिकंदरा संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास अनियंत्रित हुई कार

 मध्यप्रदेश से तिलक समारोह में शामिल होकर वापस मुर्रा गांव लौट रहे लोगों की सिकंदरा संदलपुर मार्ग पर जगन्नाथपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी।

सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी ने.ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा। वहां कार सवार छह लोगों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि.मुर्रा गांव के भाई बहन को सुरक्षित बचा लिया गया। डेरापुर थाना क्षेत्र के मुर्रा गांव निवासी पंकज अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए फूंफ मध्यप्रदेश गए थे। कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होकर जगन्नाथपुर गांव के पास स्थित चौड़े नाला नुमा तालाब में जा गिरी। रात करीब दो बजे हुई इस घटना से चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी होते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति,सीओ सिकंदरा प्रिया सिंह, डेरापुर और मंगलपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणं की मदद से कार में फंसे आठ लोगों को बाहर निकलवाने के बाद उन्हें सिकंदरा सीएचसी भेजा।

डॉक्टरों ने मुर्रा के कार चालक 42 साल के विकास,सत्रह साल की पंकज की खुशबू, उसकी बहन प्राची, पचपन साल के संजय उर्फ संजू,शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी बाघपुर निवासी सोलह साल के गोलू और शैलाहा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर के पवन के पुत्र दस वर्षीय प्रतीक को मृत घोषित कर दिया। मुर्रा गांव के अठारह साल के विराट व उसकी सोलह साल की बहन वैष्णवी के जीवित होने से उनका इलाज शुरू किया गया। छह लोगों के मरने से शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad