पति-पत्नी निकले अफीम की तस्करी के खिलाड़ी 5 करोड़ की अफीम बरामद
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अफीम की तस्करी के खिलाड़ियों में पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों पति-पत्नी मिलकर अफीम की तस्करी कर करोड़ों के बारे न्यारे कर रहे थे । पुलिस ने उनके पास से 5 करोड़ की अफीम बरामद कर उन्हें जेल भेजा है ।
थाना कटरा पुलिस की कार्यवाही में दो अन्तर्राज्यीय अफीम तस्करों को मुखविर खास की सूचना पर हाईवे रोड सिउरा मोड से लगभग 100 मीटर बरेली की ओर से थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम को विश्वस्त सूत्रो से सूचना प्राप्त हुई थी कि झारखण्ड, बिहार के रहने वाले कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी में सलिप्त हैं जो जनपद व आसपास के जनपदों में जाकर अफीम की तस्करी कर भौतिक व आर्थिक लाभ कमा रहे हैं । थाना कटरा की टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तभी मुखबिर की सूचना पर समय हाईवे रोड सिउरा मोड से लगभग 100 मीटर बरेली की ओर से दो अभियुक्तगण शशि भूषण प्रसाद पुत्र विष्णु देव प्रसाद नि0 ग्राम कौसुम्भा रेवाली थाना कटकम दाग जनपद हजारी बाग (झारखण्ड) के कब्जे से 2 किलो अफीम और सुधा देवी पत्नी मनीकान्त कुमार उम्र लगभग मोबारकपुर थाना बेना जनपद नालन्दा (बिहार) के कब्जे से 3 किलो अफीम बरामद हुई । दोनों अभियुक्तगणों को कुल 5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है ।