हापुड़ में पुलिस की शूटरों से हुई मुठभेड़, गाजियाबाद में हत्या के लिए जा रहे थे बदमाश
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्वेट टीम व थाना हाफिजपुर पुलिस की भाड़े के शूटरों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक शूटर घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये शूटर गाजियाबाद में एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस हत्या के लिए शूटरों को 20 लाख रूपये की सुपारी दी गई थी. लेकिन पुलिस ने हत्या की घटना से पहले ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक चोरी की मोटर साईकिल, तमंचे-कारतूस, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस इन बदमाशों को सुपारी देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना हाफिजपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को आते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने जब बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अन्य बदमाशों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से मोन्टी सागर उर्फ मनीष पुत्र जोगेन्द्र निवासी मौहल्ला राजीवनगर कस्बा व थाना गढ़मुक्ततेश्वर घायल हो गया. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूछताछ में मोन्टी ने बताया कि उनका एक गैंग है, जिसका वह सरगना है. वह गाजियाबाद में थाना वेव सिटी ग्राम पूठी हसनपुर निवासी अजय यादव की हत्या करने के लिए जा रहे थे. अजय यादव की हत्या के लिए उन्हें राजेंद्र यादव निवासी ग्राम पूठी हसनपुर थाना वेव सिटी द्वारा 20 लाख रूपये की सुपारी दी गई थी. एसपी ने बताया कि मोन्टी चोरी की बाइक पर अपने साथी ललित पुत्र भनतपाल निवासी ग्राम सबली थाना हापुड़ और ओमवीर पुत्र रामलाल निवासी मौहल्ला राजीवनगर, नई बस्ती कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर के साथ जा रहा था. तभी पुलिस ने मुठभेड़ में तीनों को गिरफ्तार कर लिया. मोन्टी ने बताया कि उन्हें अजय यादव की हत्या करने के लिए अपने एक अन्य साथी सल्लू यादव उर्फ सुरेंद्र पुत्र गुल्लू उर्फ गुलाब सिंह निवासी ग्राम पूठी हसनपुर, थाना वेवसिटी, गाजियाबाद को भी शामिल करना था. हापुड़ पुलिस ने मोन्टी की निशानदेही पर सल्लू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सुपारी किलर मोन्टी ने बताया कि 20 लाख रूपये में हत्या की सुपारी देने वाले राजेंद्र के भाई सतेंद्र यादव का जमीन का सौदा अजय यादव से हुआ था. जिसके बाद अजय यादव द्वारा सतेंद्र यादव से छलकपट किया गया और जमीन के रूपये अजय यादव द्वारा राजेंद्र के भाई सतेंद्र यादव को नहीं दिये गये. इसी विवाद के चलते राजेंद्र के द्वारा अजय यादव की हत्या किये जाने के लिए 20 लाख रूपये की सुपारी दी गई थी. सुपारी के दौरान तय किया गया था कि हत्या से पहले 10 लाख रूपये दिये जाएंगे और 10 लाख रूपये हत्या किये जाने के बाद मिलेंगे।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने चारों सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सुपारी देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, एक चोरी की मोटर साईकिल, मोबाइल फोन व 500 रूपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।