Type Here to Get Search Results !

हैंड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप

 हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप



यूपी के सीतापुर में एक खेत में पुराना हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। यह हैंड ग्रेनेड तब मिला है जब 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। हैंड ग्रेनेड काफी पुराना बताया जा रहा है। हैंड ग्रेनेड की जांच के लिए लखनऊ सुरक्षा शाखा से बम डिस्पोजल टीम रवाना हो चुकी है।सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस सहित दमकल को गाड़ी पहुंच गई। पुलिस ने हैंडग्रेनेट की तस्दीक कर आस-पास के इलाकों को खाली करा दिया है। बम डिस्पोजल स्क़वाड टीम लखनऊ से सीतापुर के लिए रवाना हो चुकी है। हैंड ग्रेनेड मिश्रिख कोतवाली इलाके के भट पुरवा गांव के पास एक खेत से बरामद हुआ है।

बताते चले की ग्राम भटपुरवा में शुक्रवार की सुबह गांव वाले खेतों की तरफ काम करने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि इस दौरान रास्ते मे हैंड ग्रेनेड पड़ा दिखाई देने पर  ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना से पुलिस हरकत में आ गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची मिश्रिख़ कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर पुराना हैंडग्रेनेट होने की तस्दीक की है। हैंडग्रेनेट की तस्दीक के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कराकर फायर ब्रिगेड को मौके पर तैनात कर दिया हैं। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार ने बताया कि लखनऊ के बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई है। कुछ दी देर में बम निरोधक दस्ता हैंडग्रेनेट को डिस्पोज कर उसकी क्षमता की जांच कराएगा। एएसपी ने बताया कि सीतापुर के केंद्रीय शस्त्रागार और पुलिस व पीएसी के पास हैंडग्रेनेट की मौजूदगी नहीं है। इसलिए यह पता लगाना आवश्यक है कि यह हैंड ग्रेनेट आया कहां से है।फिलहाल प्राण प्रतिष्ठा से पहले धर्म नगरी मिश्रिख के भट पुरवा गांव में हैंड ग्रेनेड मिलने से जहां लोगो में चर्चाओं का दौरा जारी है वही लोगो में दहशत का माहौल भी बना हुआ है अब सवाल यह उठता है की आखिर यह हैंड ग्रेनेड आखिर आया तो कहा से आया और इसे लाया तो कौन लाया कही किसी बड़ी साजिश के तहत तो हैंड ग्रेनेड नही लाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad