सोशल मीडिया पर रील बनाना पड़ा महंगा, लड़की को थाने आकार देनी पड़ी सफाई
मैनपुरी जनपद से सोशल मीडिया पर रिवाल्वर लेकर गाना फिल्मां रही एक लड़की का कल वीडियो वायरल होने से मैनपुरी से लेकर प्रदेश में हड़कंप मच गया लोग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर तरह तरह की टिप्पडी करने लगे और ये वीडियो पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया लेकिन आज इटावा जनपद की फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने इस लड़की का पता लगाकर थाने बुलाया थाने आकार लड़की ने अपनी बात रखी कि उसके हाथ में को रिवाल्वर है वो कोई असली रिवाल्वर नही है ये सिर्फ एक लाइटर है जिसे लोग असली समझ रहे है इटावा पुलिस ने थाने में लड़की का वीडियो बनाया जिसमे उसने साफ किया कि ये असली नही है ये सिर्फ एक खिलौना भर है लड़की का ये वीडियो इटावा पुलिस ने पुलिस मीडिया सेल से जारी करके चैन की सांस ली है।