Type Here to Get Search Results !

सपा सांसद ने बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी,दे दिया बड़ा बयान

सपा सांसद डॉ एसटी हसन के बड़े बयान



 सपा सांसद ने कहा वक्त है क्या होता है समय के साथ-साथ, कौन किधर जाता है, किधर जाता है, जाहिर सी बात है नीतीश जी से ये उम्मीद तो नही है कि वो भाजपा की तरफ चले जाएं, इंडिया गठबंधन का तो सारा प्रोग्राम ही उन्ही का था,

देखिए गठबंधन तो होगा, जो लोग भीजेपी को हराना चाहते है, वो लोग गठबंधन में आएंगे, बाकी जो लोग पीछे से बीजेपी की स्पोर्ट करना चाहते है वो नही आएंगे।

 ये इंसान का पर्सनल मैटर है, हिजाब पहने न पहनें, हम तो ये मानते न जबरदस्ती हिजाब पहनाया जाए और न उतरवाया जाए।

वक्त आने दीजिए, उसके बाद देखते है क्या समीकरण रहते है, लोग चुनाव तो लड़ेंगे ही, गठबंधन नही तो भी चुनाव तो लड़ते ही।

 लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन भी पूरी तरह से तैयार है, सारी पार्टियों ने अपनी तैयारी कर रखी है, और पार्टियों से ज्यादा जनता भी तैयार है, जनता ने जितना झेला है, जितना धर्म के नाम पर बेवकुफ बनाया गया है वो भी तो सबके सामने है। देखिए रिपोर्ट है अब ये तो अदालतें फैसला करेंगी, अदालत में केस है, क्या होना चाहिए, क्या नही होना चाहिए, में इस पर कोई टिपणी क्या कर सकता हू।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad