Type Here to Get Search Results !

अगर होटल में खाते हैं मीट तो हो जाये सावधान

होटलों पर खाते हैं मीट.. तो हो जाएं सावधान!



 अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं और बाहर होटलों पर मीट खाते हैं, तो सावधान हो जाएं. यहां दिया जाने वाला मीट आपकी सेहत खराब कर सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि हापुड़ में पुलिस ने मीट सप्लाई करने वाले एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो मुनाफे के लिए पशुओं को पहले जहर देकर मारता था और फिर उसी पशु का गोश्त बाजार में सप्लाई करता था. पुलिस ने गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच नामजद और अन्य की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस रामपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को दो गाड़ियां बुलेरो पिकअप आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब गाड़ी रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच से छह युवक मौके से फरार हो।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में पशुओं का गोश्त सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने चेकिंग की. चेकिंग के दौरान दोनों गाड़ियों में से पुलिस ने करीब आठ कुंतल भैंस का गोश्त बरामद किया है तथा दो युवकों को मौके से गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवकों ने अपने नाम सुमित पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम कैली थाना खरखौंदा, मेरठ तथा शाकिब पुत्र राशिद निवासी ग्राम ढक्का उझारी, थाना नंगली, अमरोहा बताए। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये गौकशों ने बताया कि वह पशुओं को पहले जहर देकर मारते थे, उसके बाद उसी का गोश्त बनाकर मीट के होटलों पर सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के अलावा फरार हुए गौकश शेखर ठेकेदार व उसके भाई विनय निवासीगण न्यू अशोक नगर हापुड़, चांद पहलवान निवासी कोटला मेवातियान, हापुड़ सौरव जाटव निवासी ग्राम कवट्टा, खरखौंदा मेरठ, भूषण ठेकेदार निवासी भटीपुरा, हापुड़ आदि सहित पांच-छह अज्ञात के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम सहित 307, 429 आदि धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं. इन गौकशों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने इनके कब्जे से आठ कुंतल भैंस का मांस, पशु कटान के उपकरण, एक तमंचा, एक कारतूस, व दो गाड़ियां बरामद की हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad