भीम आर्मी के अधक्ष्य चंद्रशेखर रावण का बयान
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे इटावा।
चद्रशेखर रावण ने मीडिया से बात करते हुए 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि जो मेहनत करेगा जनहित के कार्य करते हुए जनता के बीच रहेगा जो जनता के विश्वास को जीतने का का। करेगी जनता उसकव वोट देगी हमारा प्रयास रहेगा कि आजाद समाज पार्टी जहाँ जहाँ चुनाव लड़े वहां मजबूती से लड़े ।
शंकराचार्य के बयान को लेकर कहा कि 22 जनवरी का कार्यक्रम भाजपा का कार्यक्रम है धर्म किसी दल या विशेष का नही होता है भाजपा को इस धर्म की राजनीति छोड़कर जनता के हिट के लिए सोचना चाहिए ।
अयोध्या आमंत्रण को लेकर कहा कि जब मिलेगा तब कहूंगा उससे पहले कुछ भी निमंत्रण पर कहना आसान नही है जब निमंत्रण मिलेगा तब अपनी बात इस पर रखूंगा।
आकाश आनन्द के सवाल पर कहा कि अच्छा होता उस नम्बर को जारी करते जिस पर उनके वर्ग के लोग लंबे समय से उनको आगे बढ़ाया है आज उनकी बेटियों के साथ कुचला जा रहा है अन्याय हो रहा है ऐसा नम्बर देते जिससे उनकी बात रख पाते ।
मध्य प्रदेश राजस्थान के चुनाव को लेकर कहा कि राजस्थान में वहां पर हमारे वोट नही काटे होते हमारे एमएलए जनता की आवाज उठा रहे होते।
इंडिया गठबन्धन को लेकर कहा कि अच्छा होता कि यह गठबंधन 6 माह पहले हो जाता जमीन पर जाकर काम करता तो परिणाम कुछ और हो सकते थे जिस तरह से भाजपा शाम दण्ड भेद की राजनीती कर रही है अपने नेताओं और सरकारी कर्मचारियों द्वारा दबाब डालकर वोट कटवाया मेने मेयर का चुनाव आगरा में लड़ा था मेने अगले दिन सुना कि 1 लाख 70 हजार वोट उन वस्तियों से कटे जो भाजपा को वोट नही देते है ।
ईवीएम पर आंदोलन को लेकर कहा कि हमारे लोग आंदोलन की मांग कर रहे है लेकिन बिना जनसमूह के आंदोलन सम्भव नही है ईवीएम को लेकर भी हम आंदोलन करेंगे लोगो की शंका को इलेक्शन कमीशन को दूर करना चाहिए इलेक्शन कमीशन भाजपा की भाषा बोल रहा है इसलिए हमें लगता है वोट मि हेराफेरी हो सकती है।
अखिलेश से बात को लेकर कहा कि हमारी बहुत अच्छी बात होती रहती है और हमने मिलकर 2022 के बाद मिलकर बहुत काम किया है जो रिश्ते अच्छे है वो अच्छे ही रहेंगे ।
कोई आगे यह कहता है कि हम भगवान की रक्षा करने वाले लोग तो हमे बड़ी हसी आती है क्योंकि जिस भगवान ने सभी को पैदा किया उसकी प्राणी रक्षा कैसे कर सकता है यह अहंकार है जो भाजपा के लोगो के अंदर है जो जल्द ही दूर हो जयगा।
2024 के चुनाव में गठबंधन को कितने सीट मिलेगी के सवाल पर कहा कि भविष्यवाणी करने का काम बागेश्वर धाम का है मेरा नही है।