Type Here to Get Search Results !

दिल्ली से अयोध्या पैदल जा रही शबनम खान,जगह जगह हुआ स्वागत

दिल्ली से आयोध्या की पद यात्रा पर निकली शबनम खान का बबराला में किया स्वागत 



 मुगल शासन काल में उनकी जगह मस्जिद बनी लेकिन ऐसे राजनीतिक में अगर उन मस्जिद की जगह निर्माण मंदिरों का हो रहा है तो ऐसी राजनीतिक में कहूंगा बार-बार राजनीतिक पसंद है।


हम राम-राम जी की तरफ चल रहे हैं विश्व गुरु तो देश बन ही गया मोदी जी के नेतृत्व में....आज तक हिंदू लोगों के लिए अब तक हिंदू लोग डालने के क्या है लेकिन अब हिंदू होशियार और जागरूक हो गए हैं अब सड़कों पर आ गए हैं बिना डर बिना देखे मोदी जी के आने से तो अब खुलेआम जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।

 जनपद संभल में अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के प्रति आस्था सभी में देखने को मिल रही हैं प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक मुस्लिम महिला शबनम खान दिल्ली से पैदल चलकर आयोध्या जा रहीं हैं श्रीराम राम का जयकारा लगातें हुए बबराला इंदिरा चौक पहुंची वहाँ पर पब्लिक ने मुस्लिम महिला की प्रभु श्री राम में आस्था देखते हुए उनका पगड़ी तथा पटका पहनाकर सफल यात्रा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एक मुस्लिम महिला के प्रभु श्रीराम में आस्था को देखते हुए वहां पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई तथा उन्होंने राम भक्त शबनम खान के बिचारों को  कहा अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण सभी के संघर्ष और सभी के सहयोग से बनकर तैयार हो चुका हैं हमारे लिए सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर अन्य समाज के लोग प्रभु श्री राम में आपनी आस्था दिखा रहें हैं में शबनम खान के हौसले तथा उनकी राम भक्ति से बहुत प्रभावित हूँ राम भक्त शबनम खान ने बताया मुझे प्रभु श्री राम ने सपना दिया हैं इसलिए में दिल्ली से पैदल चलकर अयोध्या में 22 जनवरी को राम जी के दर्शन करूंगी तथा दीप जलाकर दिपावली बनाऊंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad