Type Here to Get Search Results !

चंद्र शेखर रावण के बयान ने बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी

जय भीम नारा लगाने और हल्ला करने से कोई कार्यकर्ता नहीं हो जाता।



 जिले के एक निजी सभागार में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर रावण ने पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

 अपनी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जोर से नारा लगाने जय भीम करने और हल्ला करने से कोई कार्यकर्ता नहीं हो जाता है। और ना ही कोई विचारधारा आगे बढ़ती है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि, समझदारों की भीड़ में अगर कोई बेवकूफ अच्छे कपड़े पहन कर बैठ जाए तो वह तब तक नहीं समझ में आता जब तक वह कुछ बोलना या करता नहीं इसलिए अच्छे काम और बातों से आप अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाएं।


 पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर रावण ने कहा कि, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन हम पूरे प्रदेश भर में कर रहे हैं। और हर लोकसभा सीटों पर क्या राजनीतिक एवं सामाजिक समीकरण है उसका विवरण कार्यकर्ताओं से लिया जा रहा है।


 इंडिया अलायंस से जुड़े सवालों पर क्या बोले रावण?

 इंडिया एलाइंस में जो जरूरी बातें हैं उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार हो रहा है और हमारा लक्ष्य की केंद्र में जो भाजपा सरकार है, उसमें गरीब और गरीब होता जा रहा है अमीर और अमीर होता जा रहा है महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा इस समय दांव पर लगी हुई है। गरीब मजदूर किसान व्यापारी सभी इस समय काफ़ी परेशान इसलिए हमारा पूरा प्रयास है इस भाजपा सरकार को पूरी ताकत के साथ रोकना।

 आज समय है भाजपा सरकार से सीधे टकराने की सीबीआई ED जैसे संस्थानों से न डरने की।

 नेता का व्यक्तिगत हित समाज से बड़ा नहीं हो सकता और नेता अगर अपने आप को समाज से ऊपर समझता है तो यह लोकतंत्र के लिए अभिशाप है।

 हमें भाजपा की सरकार से डर कर नहीं डटकर मुकाबला करना है और हर सवालों का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

 मायावती से जुड़े सवालों पर क्या बोले रावण?

अकेले चुनाव लड़ने का फैसला उनका अपना है, वैसे उन्होंने कुछ सोचा होगा उन्होंने ये फैसला कब कैसे और क्यों लिया? आज समाज यह कह रहा है कि किसी भी मामले में हमें एक होकर लड़ना चाहिए, मैं तो यह आकलन कर रहा हूं कि उत्तर प्रदेश की जमीन क्या सोच रही है। आप मेरे और मायावती जी के बीच में झगड़ा न कराये... मायावती जी का आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं और उनकी वजह से यहां हूं जो भी सीखा है। मैं उन्हीं से सीखा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मायावती जी दीर्घायु हो और उनकी उनका आशीर्वाद मिलता रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad