पीसीएस में नहीं हुआ सिलेक्शन तो मसीहा गंज निवासी छात्र आग लगाकर घर की चौथी मंजिल से कूदा, हुई मौत
थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित मसीहा गंज निवासी एक छात्र ने आधी रात लगभग 3 बजे अपने ही घर की छत पर जाकर पहले खुद को आग लगाई और फिर कूद गया।दरअसल देर रात एक पुलिस कर्मी ड्यूटी से घर जा रहा था, तभी उसे रास्ते में एक युवक दिखाई दिया, जो लगभग जल चुका था और उसकी सांसे भी रुक चुकी थी। इसके बाद उसने मोहल्ले के लगभग सभी दरवाजों को खटखटाया,, जिसके बाद जानकारी हुए कि 26 वर्षीय मयूर रजक पिछले कई सालों से प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी कर रहा था,, और कई बार एग्जाम भी दिया था, लेकिन हर बार 1 या 2 नंबरों से पीछे रह जाता था,, जिस कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा था।
हाल ही में आए बीपीएससी के रिजल्ट ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया, इसके बाद उसने मौका पाते ही मौत को गले लगा लिया।
देर रात पहले अपनी ही गाड़ी से पेट्रोल निकला फिर वह घर की छत पर पहुंचा। इसके बाद मुंह में कपड़ा डालकर पहले खुद को आग लगाई, फिर छत से कूद गया। फिलहाल पुलिस ने आज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।