सुल्तानपुर में बेखौफ बदमाशों ने पीआरडी जवान को मारी गोली
सुल्तानपुर में बेखौफ बदमाशों ने देर शाम कुड़वार थाने से ड्यूटी कर लौट रहे पीआरडी जवान को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है....जानकारी के अनुसार कुड़वार थानाक्षेत्र के पंडित का पुरवा सरकौड़ा गांव निवासी पीआरडी जवान रंजीत कुमार तिवारी रविवार देर शाम थाने से ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था....वो सरकौड़ा ग्राम सभा के पास बाइक से पहुंचा ही था कि घाट लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर पिस्टल से गोलियां दाग दी.... गोली पीआरडी जवान के पेट में जा लगी और वो बाइक से गिर गया.... इसके बाद बदमाशों ने उसके चेहरे पर भी प्रहार किया....घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले....उधर फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो पीआरडी जवान को लहूलुहान हालत में देखा.... इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय थाने पर दी.... सूचना पर थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे....ग्रामीणों की मदद से पीआरडी जवान को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लेकर आए....यहां पीआरडी जवान की चिंता जनक हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया है..... वही सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि सरकौड़ा ग्राम निवासी रणजीत तिवारी पर घर जाते समय कुडवार अलीगंज मार्ग पर अज्ञात हमलावरो द्वारा गोली चलाई गयी जिसमें वह घायल हो गये.....सूचना पर थाना कुडवार पुलिस द्वारा मौके पर तत्काल उन्हें जिला चिकिस्तसालय भिजवाया गया....इलाज के दौरान घायल ने एक हमलावर की पहचान की है, जिसके आधार पर गिरफ्तारी के लिए 4 टीमे गठित की गयी है और पूछताछ के लिए 2 लोगों को हिरासत मे लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला आपसी विवाद का पाया गया है। शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी..... मौके पर शांति व्यवस्था की कोई समस्या नही है
फिलहाल इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर ट्वीट करते हुये भाजपा सरकार पर हमला बोला है