जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे युवक युवती पर फायरिंग,युवक युवती सहित 3 लोगो को लगी गोली / बुलंदशहर / 28।1।2024
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में सिटी गार्डन में गाड़ी खड़ी कर जन्मदिन मना रहे युवक युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। आपको बता दे कि मामला खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के सिटी गार्डन का है जहां सिटी गार्डन के पार्किंग क्षेत्र में अपनी गाड़ी खड़ी कर जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे युवक व युवती घर जाने लगे तो पीछे से कर सवार लोगों ने युवक युवती की गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी इस फायरिंग में युवक युवती दोनों गोली लगने से घायल हो गए।वही पीड़ित युवक में कार सवार युवकों द्वारा फायरिंग करने की सूचना अपने परिवार को दे दी जिसके बाद युवक के परिजनों ने फायरिंग कर रहे कार सवारों पर फायरिंग कर दी जिसमे एक हमलावर एक युवक गोली लगने से गम्भीर घायल हो गया। इस गोलीकांड में 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए। वही इस गोली कांड की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है घटना की जनकारी देते हुए सीओ खुर्जा वरूण कुमार ने बताया कि खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के सिटी गार्डन में कीया गाड़ी में सवार एक युवक रंजय और युवती प्रियांशी दोनों अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे तभी दोनों को संदिग्ध मानते हुए सिटी गार्डन के मालिक कपिल अपने साथियों के साथ पहुचा और दोनों से पूछताछ करने लगा,तभी रंजय और प्रियांशी दोनों अपनी कार से अपने घर अरनिया की तरफ जाने लगे तभी पीछे से सिटी गार्डन के मालिक कपिल व उसके साथियों ने आपनी लाइसेंसी पिस्टल से युवक युवती की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी इस फायरिंग में रंजय और प्रियांशी दोनों गोली लगने से घायल हो गए। इसी बीच युवक रंजय ने अपने परिजनों को अज्ञात कार सवार लोगो द्वारा फायरिंग कियर जाने की सूचना दे दी फायरिंग की सूचना पर युवक के परिजन स्कार्पियो कार में सवार होकर पहुँचे और फायरिंग कर रहे हमलावरों की कार पर अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी जिसमे कार सवार सत्यप्रकाश गोली लगने से गम्भीर घायल हो गया। इस गोलीबारी में 3 लोग घायल हो गए जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिया गया है व दोनों तरफ के लाइसेंसी हत्यार कब्जे में ले लिए गए है। घटना स्थल के आप पास की सीसीटीवी फुटेज खगाली जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।