ओमनी इंटरनेशनल स्कूल में रामोत्सव का आयोजन हुआ
ओमनी इंटरनेशनल स्कूल में आज , अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल है। इसी क्रम में आज बच्चों के द्वारा राम उत्सव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें बच्चों ने राम, सीता, लक्ष्मण और रामायण के सभी पात्रों का अभिनय और मंचन किया ।इस मौके पर कर्मा देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की सीईओ अंशु सिंह गौतम जी ने मां सरस्वती की आराधना करके कार्यक्रम शुरू किया इस कार्यक्रम में कर्मा देवी समूह के सभी विभागों के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी मौजूद रहे ..इस कार्यक्रम में ओमनी इंटरनेशनल स्कूल के छोटे कक्षाओं के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति विभिन्न गानों के माध्यम से दिया साथ ही साथ साथ राम ,सीता ,लक्ष्मण के रूप में मंचन भी किया।