अलीगढ़ की थाना हरदुआगंज में तैनात पुलिस कांस्टेबल पर शादी के 20 दिन बाद तीन तलाक देने ओर दूसरा निकाह करने का युवती ने लगाया आरोप, पीड़ित युवती ने एसएसपी के यहां शिकायती पत्र देकर आरोपी पुलिस कांस्टेबल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ ज़ाकिर नगर निवासी एक युवती ने एसएससी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जनपद शामली के कांधला निवासी अजीम खान अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज की बुढासी पुलिस चौकी पर तैनात है, फेसबुक के माध्यम से कांस्टेबल अजीम युवती से पिछले 6 साल से संपर्क में है और 26 दिसंबर 2023 को अजीम ने युवती के घर पर ही उसके साथ निकाह किया था। निकाह के बाद से कांस्टेबल अजीम अचानक गायब हो गया और उसने दूसरी लड़की से निकाह कर लिया। अजीम द्वारा दूसरा निकाह करने की जानकारी होने पर युवती कांधला में उसके घर पहुंची तो उसके परिवार के लोगों ने उसे बंधक बना लिया और 3 दिन तक एक कमरे में बंधक बना कर रखा। अजीम ने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर तलाक दे दिया। तीन दिन बाद जब कांस्टेबल अजीम के परिजनों ने उसे बंधन मुक्त किया ।तब वह अलीगढ़ आई और आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपी कांस्टेबल अजीम के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।