बसो की हड़ताल के बीच एक महिला ने ललितपुर बस स्टैंड पर ही दिया एक बच्चे को जन्म दिया
घर जाने के लिये साधन का इंतजार कर रही थी महिला
भारत सरकार द्वारा बनाए गए हिट एंड रन के नए कानून का विरोध जहां पर देशभर में चल रहा है वही ललितपुर जिले के बस स्टैंड पर इसी बीच अपने घर जाने के इंतजार में खड़ी एक महिला का प्रशब हो गया जिसमें ललितपुर बस स्टैंड पर सड़क किनारे साधन का इंतजार कर रही महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया बताया जा रहा है कि महिला इंदौर से मजदूरी कर अपने घर सतरवांस जाने के लिए किसी साधन का इंतजार कर रही थी की तभी अचानक महिला का प्रशव हो गया महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों जच्चा बच्चा को महिला चिकित्सालय ले जाया गया
जहा जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है , सुबह बस स्टैंड पहुंची महिला एवं महिला का परिवार अगर यह हड़ताल न होती तो अपने घर पहुंच गए होते और उसे मासूम बच्चे ने अपने घर में जन्म लिया होता ।