कमरे में दम घुटने से पांच लोगों की मौत
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से है, अमरोहा में एक ऐसा दर्दनाक हादसा सामने आया है,जिसमें घर में सो रहे सात लोगों में से पांच लोगों की मौत हो गई, एक ही परिवार के तीन रिश्तेदार सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें पूरा मामला अमरोहा के थाना सैद नगली ढक्का गांव का है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है घर में सो रहे सात लोगों में से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, आस पड़ोस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम 8:00 बजे परिवार के सभी लोग खाना खाकर कमरे में सोए हुए थे, अगले दिन मोहल्ले वालों ने देखा कि शाम तक कोई घर से बाहर नहीं निकला, तब गेट तोड़कर अंदर जाकर देखा तो गेट तोड़कर परिवार को निकाला जिसमें बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो चुकी थी इसमें दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया लेकिन घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, बताया जा रहा है कि घर में परिवार आग जलाकर सोया हुआ था दम घुटने से घटना हुई है एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंचे जिले के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं।