आगरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई के गिर गई। कार में छह लोग सवार थे। तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक की मौत इलाज के दौरान हुई है। घायलों का इलाज जारी है।
यह हादसा थाना ताजगंज क्षेत्र के दिगनेर नहर के पास हुआ। शमशाबाद के रहने वाले छह दोस्त एक शादी समारोह से वापस अपने घर लोट रहे थे। तभी दिगनेर नहर के पास उनकी एर्टिगा कार अनियंत्रित हो गई, और नहर में गिर गई। इस हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हुए थे। एक युवक सकुशल था। सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही डीसीपी सिटी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू कर कार को नहर से निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक युवक की मौत और हो गई। इस सड़क हादसे में टोटल चार लोगो की मौत हुई तो एक युवक गंभीर घायल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और घायल का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।