सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत परिजनों मचा कोहराम
ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की भिड़ंत में कार सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत पुलिस जांच में जुटी,
जनपत बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम बमरौली निवासी तीन दोस्त अपने दोस्त को धामपुर स्योहारा मार्ग पर ग्राम सरकथल छोड़कर आ रहे थे। जैसे ही उनकी अल्टो कार प्रियंका मॉडल स्कूल के पास पहुंची तो उनके आगे जा रही ट्रॉली का टायर फट गया।जिससे उनकी अल्टो कार ट्रॉली में घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑल्टो कार के परकच्चे उड़ गए। ऑल्टो कार में सवार उज्जवल शर्मा , मिथुन सैनी चंद्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव,को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुड़ गई है। वही जैसे ही मृतक के परिजनों को तीनों की मृत्यु होने की सूचना मिली तो परिजनों में कोहरा मच गया। एक साथ एक ही गांव में तीन मौत होने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरे गांव में गम का माहौल है।