देर रात बागपत पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
देर शाम बागपत पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी बाइक छोड़कर फरार हो गया।
दरअसल आपको बता दे कि देर शाम बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ बागपत कोतवाली क्षेत्र के नेथला मोड पर सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन वह तेजी से हाईवे की तरफ जाने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश अनिल को गोली लगी। जिस कारण वह गिर गया। वही उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाश बागपत के पुराने कस्बे का रहने वाला है, और काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को तलाश थी। घायल बदमाश का बागपत के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर बागपत पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।