Type Here to Get Search Results !

25 हजार का ईनामी गोतस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

 थाना देवबन्द पुलिस टीम द्वारा 25000/- हजार रूपये का ईनामी गौकशी का अभियुक्त बाद पुलिस मुठभेड घायलावस्था मे गिरफ्तार।



अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार सघन गश्त व चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम मे *आज दिनांक 02.01.2024 की सांय जब थाना देवबन्द पुलिस टीम द्वारा मकबरा पुलिया भनैडा रोड पर चैकिंग* की जा रही थी तो सामने से काले रंग की एक बिना नम्बर प्लेट की स्पैलण्डर मोटरसाईकिल पर सवार *02 व्यक्तियों को सदिंग्ध लगने पर पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया* परन्तु मोटरसाईकिल सवारो द्वारा *अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग* कर दी गई। फायरिंग कर दोनो अभियुक्त रास्तम पुलिस की तरफ भागने लगे पुलिस टीम द्वारा बदमाशो का पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर जाकर बदमाशो की मोटरसाईकिल स्लिप होकर फिसल गई। पुलिस टीम नजदीक पहुँची तो बदमाशो द्वारा फिर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। *जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश को पैर मे गोली गली है जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है* तथा दूसरा बदमाश ईंख के खेतो के बीच से भागने मे सफल रहा जिसकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा काम्बिंग की जा रही है। *गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोबीन उर्फ भूरा पुत्र मुन्सेद निवासी झल्लापडा थाना सरसावा* के रूप मे हुई है जिस पर पूर्व मे *गौकशी के मुकदमे पंजीकृत हैं व वर्तमान में थाना रामपुर मनिहारान पर गैंगस्टर एक्ट मे मुकदमे मे वाँछित* अभियुक्त है। घायल बदमाश को मानवीय आधार पर उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती करवाया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad