Type Here to Get Search Results !

22 जनवरी को घर घर मनाई जाएगी दीपावली-सिद्धार्थ शंकर मिश्र

 घर-घर पहुंच रहा है श्रीराम लला का पूजित अक्षतः 22 को मनायेंगे आनन्दोत्सव



 श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का अभियान निरन्तर जारी है। पूजित अक्षत पाकर लोगों में प्रसन्नता है।  विभाग प्रचारक अजय नारायण ने बताया कि जनपद के शहर व  ग्रामीण इलाकों में पूजित अक्षत वितरण अभियान कार्यक्रम के तहत  घर-घर अक्षत, रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने का आग्रह किया जा रहा है।
जिला प्रचारक राज कुमार  ,सह जिला कार्यवाह प्रमोद ,खंड कार्यवाह अखिलेश सिंह ,शैलेश सिंह, पंकज द्विवेदी , संतोष द्विवेदी  रिंकू सिंह , प्रदीप सिंह  ,चट्टान सिंह  ,विवेक जायसवाल, राम विशाल पाठक  भाजपा नेता सिद्धार्थ शंकर मिश्र, आदि ने जयघोष के साथ विक्रमजोत विकास खण्ड क्षेत्र के हिलसी, सियरापुर,देवखर, खेसुआ,सिरौली बाबू , अमोढा बाजार आदि गांवों में  पूजित अक्षत वितरित कर 22 जनवरी को आन्दोसव मनाने का आग्रह किया।
अक्षत वितरण अभियान में बांटे जा रहे आमंत्रण पत्रक के माध्यम से भक्तों को अवगत करा रहे हैं। पत्रक के पिछले हिस्से में मंदिर के स्वरूप व इसकी विशेषताओं की जानकारी दी गई है। पत्रक में बताया गया है कि 32 सीढ़ियां चढ़कर भक्तों को रामलला के दर्शन प्राप्त होंगे। मंदिर में बनने वाले अन्य प्रकल्पों, मंदिर की भी जानकारी दी गई है। कार्यकर्ता लोगों से 22 जनवरी को पूजा, कीर्तन करने व शाम को भव्य दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad