-शाहजहांपुर सड़क हादसे में 12 की मौत
शाहजहांपुर फर्रुखाबाद मार्ग पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुख सुखी गांव के पास ऑटो और ट्रक की टक्कर में ऑटो सवार 12 लोगों की मौत हो गई है । इनमें तीन महिलाएं एक बच्चा और आठ पुरुष शामिल है ।.सभी मरने वाले ढाई घाट घटियाघाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे । सभी मरने वाले थाना मदनापुर क्षेत्र के धम गड़ा गांव के निवासी हैं । घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है । मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा जलालाबाद क्षेत्र के विधायक हरिप्रकाश वर्मा जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से घटना के विषय में जानकारी प्राप्त की । पुलिस ने सभी शबो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना अत्यंत दुखद है ।ऑटो में सवार 12 लोगों की मौत हो गई है । घटना की जांच कराई जा रही है ।
क्षेत्रीय विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि इस दुखद घड़ी में हम मृतक के परिजनों के साथ हैं । उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दर्दनाक घटना है घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं ।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के विषय में लखनऊ से उच्च अधिकारियों ने समस्त जानकारी ली है और मृतकों के परिवार को यथासंभव मदद प्रदान की जाएगी ।