Type Here to Get Search Results !

पुलिस की गोली का शिकार हुए पिता-पुत्र

पुलिस टीम पर हमला करने वाले पिता–पुत्र सहित पूर्व प्रधान गिरफ्तार



कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर के घर गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग का मामला सामने आया है, सिपाही को लगी गोली के बाद उसको 100 सैया ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया है, देर शाम तक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व उसके पुत्र सहित पूरे परिवार को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने में जुट गई है। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व उसका पुत्र घायल है। जिसको पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घायल सिपाही का भी इलाज जारी है।


दरहसल पूरा मामला विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धरनी धीरपुर नगरिया का है जहां सोमवार की शाम पांच बजे के करीब विशुनगढ़ थानाध्यक्ष पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ  हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं के घर पर कुर्की वारंट लेकर गई थी, मुनुआं हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है और कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया है, गांव के बाहर उसका खेतों में मकान बना हुआ है और उसमें चारों तरफ कैमरे लगे हैं, जैसे ही उसने अंदर से पुलिस को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी, सिपाही सचिन राठी के दाहिनी जांघ में गोली लगी और वह वहीं गिर गया, घायल सिपाही को लेकर छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने रीजेंसी अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 


उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ सिटी डॉ. प्रियंका बाजपेयी, छिबरामऊ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, गुरसहायगंज कोतवाल जयप्रकाश शर्मा, सौरिख थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया, इंदरगढ़ थानाध्यक्ष किशनपाल सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मकान की घेराबंदी कर ली।

पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक अपराधी जो अशोक थाना विशुनगढ़ धरनी धीरपुर नगरिया का रहने वाला है इसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा नॉन बेरिवल वारंट जारी है। जो हत्या‚ लूट डकैती‚ गैंगस्टर एक्ट के 20 से अधिक मुकदमें पंजीकृत थे यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। आज थाना छिबरामऊ और विशुनगढ़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम इसकी गिरफ्तारी हेतु सूचना पर इसके घर पर गई थी। जब पुलिस इसके घर पहुंची तो इसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें थाना बिशुनगढ़ के आरक्षी सचिन राठी के पैर में गोली लगी‚ सचिन राठी को तुरंत उपचार हेतु हायर सेंटर कानपुर के लिए भेज दिया गया‚ जहां पर उनकी स्थित स्टेबल है और यह लोग पुलिस पर फायर करके घर के अंदर चले गये और पुलिस पर लगातार फायरिंग इनके द्वारा की गयी‚ अन्य  थानों को भी सूचित कर पुलिस बल को इनके घर की घेराबंदी के लिए बुलाया गया। इनके घर को लगभग ढाई–तीन घंटे तक घेरकर लगातार निगरानी की जा रही थी और इनके द्वारा जो फायर किया जा रहा था उसका जवाब भी रियेक्शनरी पुलिस द्वारा की जा रही थी। जब जैसे अंधेरा हुआ तो इन्होंने अंधेरे का फायदा उठाने की कोशिश किया। जैसे ही अंधेरे में यह लोग भागने लगें और यह लोग पुलिस पर भी फायर कर रहे थे‚ पुलिस ने जवाबी फायर किया तो इनके पैर में गोली लगी। घर में अशोक उर्फ मुन्ना था और साथ ही इसका बेटा टिंकू यह लोग इस पर फायर कर रहे थे‚ इसकी पत्नी भी घर में थी‚ इनके द्वारा भी पुलिस के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही थी‚ इन सभी को पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इनके पास से दो तमंचे बरामद किये गये है जिनके फायर किया जा रहा था‚ साथ ही घर की तलाशी में एक डबल बैरल रायफल भी बरामद की गयी है। अभी इनके घर के अंदर का सर्च आपरेशन चल रहा है। इसमें जो भी अग्रिम विधि कार्यवाही है वह की जा रही है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad