राजकीय महाविद्यालय पचवस में निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने दिया जिलाधिकारी को निर्देश
बस्ती । बुधवार को सांसद खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एपीएन पी.जी. कालेज के परिसर में भाजपा नेता अखण्ड सिंह ने हेलीपैड पर शिष्टाचार भेंट किया। अखण्ड सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे पूंछा कि इन्द्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय पचवस मामले में काम शुरू हुआ कि नही। अखण्ड सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि बजट में स्वीकृति हो गई है किन्तु कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर जिलाधिकारी से कहा कि इन्द्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय पचवस का निर्माण कार्य प्राथमिकता से पूरा कराया जाय।
भाजपा नेता अखण्ड सिंह ने बताया कि इन्द्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय पचवस के विकास हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अनुपूरक बजट में 6 करोड़ 91 लाख 55 हजार की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने बस्ती यात्रा के दौरान दुबौलिया में घोषणा किया था कि पचवस महाविद्यालय के विस्तार हेतु धन की कमी नहीं आने पायेगी।
भाजपा नेता अखण्ड सिंह ने बताया कि इन्द्रासन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय महाविद्यालय पचवस में वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय और स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु भवन निर्माण, जिम्नेजियम और बहु उद्देशीय हाल के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कार्य कराया जायेगा। अनुपूरक बजट में विज्ञान संकाय के लिये धन स्वीकृत किया गया है। इसमें सड़क निर्माण और फायर फायटिंग भी शामिल है। बताया कि गोरखपुर-लखनऊ मार्ग पर हाइवे के निकट स्थित पचवस महाविद्यालय के विस्तारीकरण से छात्रों को पठन-पाठन में विशेष सुविधा होगी। उन्होने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब उम्मीद जाग गई है कि अति शीघ्र निर्माण शुरू हो जायेगा।