जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बस्ती के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के माध्यम से जिले की लंबित समस्याओं को महानिदेशक स्कूल शिक्षा तक पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बस्ती के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने लखनऊ जा करके सर्वप्रथम अपने संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी एवं प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक को उनकी तस्वीर भेंट करते हुए शिष्टाचार मुलाकात की और बस्ती जनपद की तत्कालीन शिक्षक समस्या जिसमें मुख्य रूप से रिक्त पद होते हुए भी जूनियर विद्यालयों में रिक्त पदों के सापेक्ष जूनियर विद्यालयों में कम पदों पर पदोन्नति किए जाने, काफी लंबे समय से जनपद के अंदर ट्रांसफर न होने जैसे बिंदुओ को प्रदेश संगठन के पैड पर सम्मिलित करवाते हुए अपने प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी के नेतृत्व में प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के साथ शिक्षा महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकात की। शिक्षा महानिदेशक ने प्रदेश अध्यक्ष से बस्ती जिले की ये प्रमुख दो मांगों को जाड़े की छुट्टी में तक कराने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने महानिदेशक को 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा,उनसे मुलाकात करने वालों में प्रदेश प्रदेश प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत कुमार, बस्ती जिले के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल, जिला मंत्री लालजी पाठक एवं जिला कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ल रहे। बस्ती के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी सहित सभी प्रदेश प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त किया।