अंतरराज्यीय डकैत गिरोह का पर्दाफाश 6लोग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलरामपुर नगर कोतवाली की पुलिस ने डकैती के उद्देश्य से एकत्र अंतरराष्ट्रीय वीरों के छह सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बैरवन्ना मुखिया 51 वर्ष के हैं यह थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखंड कातमन मंडल गैस कटर चलाने का लाकर तोड़ने का मास्टरमाइंड है। झारखंड के राजमहल थाना के जामनगर का सुदामा मंडल हीरालाल बस का छोटू मंडल महाजनटोला का शौकत से का ताहिल टोला का अजीम से को गिरफ्तार किया और पतियों के पास दो गैस सिलेंडर तीन ऑक्सीजन सिलेंडर एक रेगुलेटर दो लोहे का सरिया समेत बरामद किए गए अपर पुलिस अधीक्षक निर्माता श्रीवास्तव ने बताया कि उप निरीक्षक अरविंद शुक्ला को मुख्य वीर से सूचना मिली कि 5,6 लोग बिजलीपुर में एक पंजाब नेशनल बैंक में डकैती की घटना को अंजाम देने का पर्यंत रच रहे हैं पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए पंजाब नेशनल बैंक को चारों ओर से घर कर पकड़ लिया दूसरा अंजाम बिस्कोहर बाजार भारतीय स्टेट बैंक में घटना को अंजाम देने की भी साजिश रच रहे थे डकैत आरोपियों के पास गैस कटर राड 10 गैस पाइप लाइट रेगुलेटर मी रेंज पेज का समय उपक्रम बरामद हुए पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य छोटू मंडल हुआ हीरालाल बस का बच्चों का खिलौने बेचने के बहाने बैंक हुआ सराफा की दुकानों की रेकी करते थे आजिम उस स्थान को चिन्हित करता है जहां पर डकैती करनी होती है गिरोह का मास्टरमाइंड तमन मंडल सभी को एकत्र कर घटना को अंजाम देने का रास्ता बनाता है सुदामा मंडल प्रयुक्त होने वाले उपकरण की व्यवस्था करता है शौकत शेख सेंध लगाने का ताला तोड़ने का कार्य करता है ।