उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम मुख्यालय लखनउ के प्रबंध निदेशक ने दिये निर्देश
फसलों का निरीक्षण कर किसानों से किया सीधा संवाद
गन्ना तौल से लेकर पेराई कार्य तक का प्रबंध निदेशक ने लिया जायजा
उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम मुख्यालय लखउन से दो दिवसीय दौरे पर प्रबंध निदेशक विमल कुमार दुबे चीनी मिल मुंडेरवा पहुंचे. इस दौरान प्रबंध निदेशक ने क्षेत्र भ्रमण कर गन्ने के साथ की गयी सह फसली खेती का जायजा लेते हुये किसानों से सीधा संवाद किया और आवश्यक सुझाव दिये. उसके बाद से क्रय केंद्रों पर किसानों , ट्रक व ट्रालियों के संचालकों तथा तौल लिपिकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से संज्ञान लेते हुये निराकरण का आश्वासन दिया।
प्रबंध निदेशक ने क्षेत्र के ग्राम शोभनपार, ठकुरापार, मोहनाखोर, सजनाखोर, बोकनार समेत दर्जन भर गांवों का दौरा करते हुये सहफसली खेती समेत ट्रेन्च, रिंग पिट, पेर्यड रो मे गन्ने के साथ-साथ आलू, सरसों, आयल सीड, चन्ना, राजमा, लहसुन आदि का अवलोकन कृषकों को इससे होने अतिरिक्त आय के बारे भी विस्तृत रूप से जानकारी के साथ-साथ आने वाले समय में इस तरह के खेती पर बढावा देने पर जोर दिये।.
पेराई कार्य का लिया जायजा
निरीक्षण के क्रम में गन्ना के चल रहे पेराई कार्य का मिल परिसर का भ्रमण करते हुये प्रबंध निदेशक ने जायजा लिया. इस दौरान अब तक हुये पेराई कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहां कि मिल के पूरी क्षमता के अनुसार कार्य सुनिश्चित की जायें. इस दौरान चीनी के परता प्रतिशत में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया।
किसान हितों का रखें ध्यान
प्रबंध निदेशक श्री दूबे ने मिल प्रबंधन को निर्देशित किया है कि किसानों से साफ सुथरा व ताजे गन्ना की आपूर्ति सुनिश्चित करायें. साथ ही अगेति प्रजाति की परची पर अगेती ही गन्ने की आपूर्ति करने का आह्वान किया तथा गन्ने के विपणन कार्य लगी कार्यदायी संस्था के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किये की किसी भी दशा मे अगेती के पर्ची समान्य गन्ने की खरीद न ऐसे करने वाले कृषकों को चिन्हित कर उनके उपर गन्ना के नियम के तहत विभागीय अधिकारियों से मिलकर कर कार्यवाई सुनिश्चित करे ।
प्रबंध निदेशक के निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के प्रधान प्रबन्धक कार्मिक संजय मेहरा ,चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक अभिषेक पाठक, मुख्य गन्ना प्रबन्धक कुलदीप द्विवेदी, मुख्य अभियंता अरविन्द श्रीवास्तव, मुख्य रसायनज्ञ आर के यस सेंगर, एल यस यस के प्रबन्ध निदेशक अन्जुल कृष्णा, गन्ना सलाहाकार यस पी मिश्र, महाप्रबंधक गन्ना डॉ वी के द्विवेदी, अखिलेश श्रीवास्तव, मनोज नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे। .