Type Here to Get Search Results !

डॉ नवीन को मिली मंडल संयोजक की जिम्मेदारी



 निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र सं.3826/सं.नि.-15(71)2023-24 दिनांक 23.12.23 द्वारा उत्तर प्रदेश के नवागत कलाकारों और समस्त विधाओं के संरक्षण एवं प्रचार प्रसार हेतु  उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2023 का बस्ती मण्डल में तहसील, जनपद एवं मण्डल स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु  महादेव शुक्ल कृषक इंटर कॉलेज गौर के कला अध्यापक एवं राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के निवर्तमान सदस्य चित्रकार डॉ नवीन श्रीवास्तव को मण्डल संयोजक नामित किया गया है। बस्ती, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर जनपद का दायित्व डॉ नवीन पर रहेगा।

वहीं बस्ती जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी भक्तिनारायन श्रीवास्तव को बस्ती जनपद का जिला संयोजक नामित किया गया है। 

इन दोनों लोग के संयोजक बनने पर बस्ती विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव,  जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ शैलजा सतीश, डॉ सिम्मी भाटिया, डॉ शिवा त्रिपाठी, सरिता शुक्ला, जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, आर्ट ऑफ बस्ती के मो. हासिम, मास्टर शिव, शुभम गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, बालमुकुंदआकाश, सुहाश श्रीवास्तव, दीपक सिंह प्रेमी सहित जनपद के विभिन्न कला साधकों ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad