ओमप्रकाश राजभर बोले एक देश, एक समान शिक्षा का कानून क्यों नहीं
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव और वंचित, शोषित कार्यक्रम के दौरान सभा को सम्बोधित किया।पत्रकारों से वार्ता करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि हम NDA के साथ है और उत्तर प्रदेश में 80 सीट जीतने के लिए हम सब लड़ाई लड़ रहे है। जब सीट का बटवारा होगा तो हम कि कितनी सीटों पर लड़ेंगे।
वही विपक्ष को लेकर राजभर ने कहा कि विपक्ष के लोग नारा देते है PDA का, तीन राज्यों में सरकार बनी असली तो इधर काम हो रहा है PDA का, उधर तो बात हो रही है।
विपक्ष के गठबंधन पर राजभर ने कहा कि वो जनता को ठगने वाले लोग है जनता के पैसे को लूटने वाले लोग है अपना जान बचाने के लिए ED, सीबीआई से वो लोग गोल बनाये हुए है अभी आपने देखा की छत्तीसगढ़ में एक नेता के यहाँ तीन सौ करोड़ रूपये छोटी मशीन गिनते गिनते गर्म हो गयी तो बंद हो गयी। बड़ी मशीन आई तो वो भी गिनते गिनते गर्म हो गयी अभी नोट की गिनती चालू है अब बताइये ये पैसा किसका है क्यों इतना पैसा ब्लेक मनी रखा गया है तो ये इसी बात को लेकर के लोग गठबंधन बनाए है कि हम लोगो की ED, सीबीआई से डर सता रहा है जाँच होगी तो हम लोग फंस जायेंगे, सरकार को हटाया जाये नहीं तो जान नहीं बचेंगी।
वही शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा की जब इस देश में एक देश एक राशन कार्ड का कानून बन सकता है एक देश एक चुनाव बनाने की बात हो रही है तो एक देश एक समान शिक्षा का कानून क्यों नहीं,, आज दो तरह की शिक्षा है गरीब का बेटा सरकारी स्कूल में क से कबूतर, कुआ पढ़ता है और अमीर का बेटा प्राइवेट स्कूल में क से कम्प्यूटर। जो प्राइवेट में शिक्षा है पुस्तक है पाठ्यक्रम है वही पाठ्यक्रम प्राइवेट में भी लागू किया जाए एक समान शिक्षा हो गरीबो को फ्री शिक्षा हो इसके लिए हम लोग कटिबद्ध है। गरीबो का इलाज फ्री हो,तमाम योजनाए बन रही है गरीबो के इलाज के लिए बेहतर करने के लिए, एक कानून बन जाये की कोई भी गरीब किसी जाति धर्म का हो उसका इलाज फ्री में हो इसके लिए हम लोग प्रयास रत है।