मीडिया से बात कर शिवपाल भाजपा पर जमकर बरसे..
मायावती द्वारा जो गठबंधन में शामिल नहीं है उनके बारे में बेफिजूल की बातें ना करें की बयान के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा- “वह भारतीय जनता पार्टी से दूरियां दिखनी तो चाहिए। अगर भारतीय जनता पार्टी के अनुसार काम करेंगे तो उनसे कैसे उम्मीद की जा सकती है।”
जिस तरीके से इंडिया गठबंधन की चर्चा चल रही है जयंत चौधरी भी विरोध में शामिल थे के सवाल के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा- “ऐसा कुछ नहीं है बातचीत हो कि इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ होगा और 2024 में इंडिया गठबंधन नहीं भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम करेगा।”
भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछड़ों का अपमान करने की बात के जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा- “यह भारतीय जनता पार्टी के लोग हमेशा झूठ बोलते हैं जो मिमिक्री है यह तो कला है और कला में तो खुश होना चाहिए था अगर कोई किसी की नकल कर लेता है तो वह तो अच्छी बात है। अगर कला में ही किसी की आलोचना हो जाए। जो आदमी अपनी आलोचना सुनता है वह बड़ा होता है।”
विपक्ष से प्रधानमंत्री के दावेदार के सवाल के जवाब शिवपाल सिंह यादव ने कहा- “इंडिया गठबंधन में बहुत लोग हैं और जब बहुमत आ जाता है तब चुन लिया जाता है तब कोई कठिनाई नहीं होती है।”
सांसदों की लगातार निलंबन की कार्रवाई पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा- “एक तरफ सत्ता पक्ष दूसरी तरफ विपक्ष होता है। अगर लोकसभा में विपक्ष नहीं होगा तो फिर जनता की बात को कैसे रखा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी में आलोचना सुनने का सामर्थ्य नहीं है। विपक्ष का काम होता है आलोचना करना, सलाह देना लेकिन यह आलोचना ही नहीं सुनना चाहते हैं। जब चूक हुई है लोकसभा में तो फिर उन्हें जवाब देना चाहिए। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए, गृह मंत्री को जवाब देना चाहिए, सरकार को जवाब देना चाहिए लेकिन यह तो जवाब देने से भाग रहे हैं सभी। अगर विपक्ष नहीं होगा तो बताओ लोकतंत्र कहां है।”
कई सांसद न होने के बाद भी भाजपा ने बिल पेश करके लॉ कानून बनाए हैं सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि- “जब विपक्ष नहीं है ऐसा तो कभी संविधान में नहीं हुआ यह तो लोकतंत्र के खिलाफ है लोकतंत्र को यह लोग मानते नहीं है संविधान को मानते नहीं है। जब यह निलंबित करना चाहते हैं तो फिर जनता के बीच में आ जाएं चुनाव में आ जाएं। पूरे विपक्ष को इस्तीफा देकर चुनाव की मांग करना चाहिए, चुनाव में आओ मैदान में आओ।