अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होंगा बलिदानी कारसेवकों का परिवार
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बलिदानी कारसेवकों के परिवार को भेजा गया आमंत्रण पत्र
1990 की गोली कांड घटना में बलिदान हुए राम और शरद कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी पहुंची अयोध्या।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से की मुलाकात।प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बलिदान भाइयों की याद में राम भक्तों की सेवा करेगा कोठारी परिवार।ठंडक में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले राम भक्तों वितरित करेंगी चाय।पूर्णिमा कोठारी के निवेदन पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जताई सहमति।पूर्णिमा कोठारी का बयान भाइयों का संकल्प आज हो रहा पूरा।प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने की थी इच्छा ट्रस्ट ने भेजा आमंत्रण।