4 अंतर्जनपदीय गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से 2 तस्कर घायल,
जालौन में गुरुवार सुबह कोंच कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की अंतर्जनपदीय गो तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर सहित दो अंतर्जनपदीय गौ तस्कर घायल हो गये, जबकि दो ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन बदमाशों के पास से पुलिस से लोडर में क्रूरता पूर्वक ले जाए जा रहे गोवंशों को बरामद किया है, साथ ही इनके पास से तमंचा, कारतूस और गौकशी के उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण को बरामद किया है।
यह मुठभेड़ कोंच कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर रोड पर हुई है। एसओजी, सर्विलांस और कोंच कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक हिस्ट्रीशीटर अपने तीन साथियों के साथ एक लोडर में गौतस्करी के लिए गौवंशों को क्रूरता पूर्वक रात के अंधेरे में ले जा रहे है। इसकी सूचना पर एसओजी, सर्विलांस और कोंच कोतवाली पुलिस ने महेशपुर रोड पर चेकिंग की, इस दौरान लोडर गाड़ी में गौवंश को तस्करी करके ले रहे तस्करों को देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, मगर पुलिस को देख लोडर में सवार तस्करों ने अचानक तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में गोली लगने से कल्ला पुत्र लियाकत निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच और मुन्ना उर्फ अफसर पुत्र नूर सफी निवासी मोहल्ला आराजी लाइन थाना घायल हो गया। जबकि उसके साथ दो तस्करों सईद पुत्र शहजाद निवासी मोहल्ला आराजी लाइन, सोनू पुत्र शहजाद उम्र 28 वर्ष निवासी मोहल्ला आराजी लाइन ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायल तस्करों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, इस दौरान पुलिस ने लोडर गाड़ी में क्रूरता पूर्वक ले जा रहे हैं, चार गोवंशों तथा तमंचा, कारतूस और गोकशी में प्रयोग में ले जाने वाले सामान को बरामद किया है।
वही इस मामले में कोंच सर्कल के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि गो तस्करों की खिलाफ चलाए गए इस मुहिम में यह कोंच कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गौतस्कर अलग अलग जनपदों में गौवंशों की तस्करी करते थे, जिसमें मुठभेड़ में घायल कल्ला के खिलाफ 14 मुकदमे अलग अलग क्षेत्रों में दर्ज है, जबकि 5 मामले मुन्ना के खिलाफ दर्ज है। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।