एनपीएस का हिसाब मांगने को लेकर शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर किया प्रदर्शन
जिला विद्यालय निरीक्षक, वित्त एवं लेखाधिकारी ने शिक्षकों नेताओं से की दो घंटे तक वार्ता
माह जून 2016 व माह मई 2018 की कटौती कर्मचारियों के प्रान एकाउंट में प्रदर्शित नही हो रहा
एनपीएस का हिसाब मांगने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत छः सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी व वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनव सिंह से विंदुवार वार्ता की गया। वार्ता का नेतृत्व कर रहे मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि वेतन से कटौती की गई धनराशि एनपीएस एकाउंट में नही जा रहा है। बिना प्रान एलाट किए 72 शिक्षको का एनपीएस कटौती का रुपया कहा जमा किया जा रहा, कुछ पता नही चल रहा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि एनपीएस कटौती राज्यांश व कर्मचारी अंशदान का वर्ष व माहवार विवरण उपलब्ध जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में उपलब्ध नही हो पा रहा है, जिसके क्रम में संगठन ने निर्णय लिए कि एनपीएस कटौती राज्यांश व कर्मचारी अंशदान का वर्ष व माहवार विवरण का हिसाब मांगा जाए, जिससे एनपीएस कटौती की वास्तविक स्थिति पता चल सके। एनपीएस कटौती राज्यांश व कर्मचारी अंशदान का वर्ष व माहवार विवरण संलग्न प्रारूप पर उपलब्ध कराया जाय।
संजय द्विवेदी ने बताया कि एनपीएस राज्यांश व कर्मचारी अंशदान जमा होने के बाद भी माह जून 2016 व माह मई 2018 की कटौती कर्मचारियों के प्रान एकाउंट में प्रदर्शित नही हो रहा है, तो उसका विवरण उपलब्ध कराया जाय। एनपीएस कटौती के रूप में कर्मचारी अंशदान प्रतिमाह वेतन से काटा जा रहा है किंतु अप्रैल 2023 से कटौती की धनराशि प्रान एकाउंट में प्रदर्शित नही हो रहा है, जिसका कारण स्पष्ट किया जाय। शासनादेश के अनुसार प्रत्येक विद्यालयों में एनपीएस की पासबुक तैयार कराकर लेखाधिकारी व आपके के द्वारा प्रति हस्ताक्षरित कर विद्यालयों में सुरक्षित रखा जाय।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, विंध्याचल सिंह, इंद्रेश धर दुबे, विनोद उपाध्याय, सुरेंद नाथ, पुनीत त्रिपाठी, महेश्वर सिंह, विनोद चौरसिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
