आज़म परिवार ने सजा के खिलाफ दाखिल की याचिका,,
अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में आज़म खान तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आज़म को 7-7 साल की हुई थी सजा,MP MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनाई थी सजा।
सजा के इस आदेश के खिलाफ जिला जज की कोर्ट में दाखिल की अपील,आज़म खान,तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आज़म की और से दाखिल की गई अपील।
जमानत के लिए भी दाखिल की अपील, आज़म खान,तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आज़म तीनों की और से अलग अलग दाखिल की अपील, ज़िला जज ने सेशन कोर्ट में याचिका की ट्रांसफर,अब 21 नवंबर को होगी इस अपील पर सुनवाई।
आज़म खान सीतापुर, अब्दुल्ला आज़म हरदोई और तजीन फात्मा रामपुर जेल में हैं बन्द।