कलयुगी पत्नी ही निकली अपने पति की कातिल ,
पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख किया था पति ने विरोध ,
पत्नी ने गूगल पर सर्च कर रची थी पति की हत्या की साजिश ,
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कॉलोनी का मामला।
कासगंज जिले में दीपावली की रात 48 घण्टे पूर्व हुई एक युवक की हत्या की घटना का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। खुलासे के दौरान पुलिस ने युवक की हत्या के मामले मे उसकी कलयुगी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रस्सी से गला घोटकर करदी थी। वही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी को भी बरामद किया है। जिससे हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
आपको बता दें कि कासगंज जिले की सदर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे खड़े ये दोनो हत्या के आरोपी है। जिसमे एक महिला और उसका प्रेमी शामिल है। गिरफ्तार महिला पूजा ने अपने प्रेमी बंटी के साथ मिलकर 48 घंटे पूर्व दीपावली की रात अपने पति हृदय मोहन सक्सेना की रस्सी से गला घोटकर हत्या करदी थी। वही पुलिस ने आज पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी बंटी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ मे आरोपी पत्नी पूजा ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से सर्च इन्जन गूगल पर बिना सबूत छोड़ हत्या को कैसे अन्जाम दिया जाये और जहर खाने से क्या प्रभाव पड़ते है, कीटनाशक के क्या प्रभाव होते है आदि कन्टेंट को गूगल पर सर्च किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर अभियुक्ता पूजा द्वारा बताया गया कि।
उसका पति ऑटो चालक था। जो टेंपो चलाकर 200-300 रूपये कमाकर लाता था। जिसमें घर का खर्च पूरा नही हो पाता था और इसी के चलते उसके जूस की दुकान चलाने वाले बंटी से अवैध सम्बन्ध हो गये थे और बंटी के द्वारा घर का खर्चा चलाया जा रहा था। बीती 13 नवंबर की रात में उसके पति हृदय मोहन सक्सेना ने उसे उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिससे दोनो ने मिलकर हृदय मोहन सक्सेना की रस्सी से गला घोटकर हत्या करदी,वही पुलिस उस मृतक युवक की पत्नी ओर उसके प्रेमी को जेल भेजा भेज दिया है।
