हलाल पर शफीकुर्रहमान बर्क ने सरकार की कार्रवाई के खिलाफ बगावत
यूपी में योगी सरकार हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट की बिक्री भंडारण और मैन्यूफैक्चरिंग पर कार्रवाई कर रही है वहीं संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सरकार की कार्रवाई के खिलाफ बगावत कर दी है सांसद ने हलाल हराम का इस्लाम से ताल्लुक बताया है तथा सर्टिफिकेशन को जायज बताते हुए सरकार की कार्रवाई को मानने से ही इंकार कर दिया है.
हलाल सर्टिफिकेशन पर कार्रवाई के संबंध में सपा सांसद ने कहा कि हलाल हराम का इस्लाम से ताल्लुक है.
उन्होंने हलाल सर्टिफिकेशन को जायज बताया साथ ही कहा कि मुसलमानों के ह्रैसमेंट को सारी कार्रवाई हो रही है सांसद ने कार्रवाई को मानने से ही इंकार कर सरकार की कार्रवाई के खिलाफ बगावत कर दी है.
कार्रवाई को पालिटिकल बताते हुए सांसद ने इसे मुसलमानों को डराने धमकाने की कोशिश बताया वहीं इसे 2024 के इलैक्शन की पालिसी बताया है.हलाल कार्रवाई पर को लेकर संभल सांसद सरकार की कार्रवाई के खिलाफ दो दो हाथ करने को तैयार हैं.