इटावा जनपद में पराली के बढ़ते मामलों से नाराज़ जिलाधिकारी ने त्योहारों के बीच सभी आठ विकास खंडों के 400 से अधिक ग्राम प्रधानों की बुलाई आपात बैठक, जनपद में दिन ब दिन बढ़ रहे मामलो से नाराज़ जिलाधिकारी ने पराली जलाने वाले किसानों को सरकारी योजनाओं से वंचित करने की दी सख्त चेतावनी, जिलाधिकारी ने किया स्वीकार प्रदेश में सर्वाधिक अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 105 ऐसे मामले सामने आए है जहां पराली जलाने की घटना हुई है, बैठक में जिलाधिकारी से लेकर एस एस पी भी रहे मौजूद।
इटावा विकास भवन में त्योहारों के बीच इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय ने जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद के सभी आठ ब्लॉक के ग्राम प्रधान, सचिवों लेखपालो के साथ बैठक की, बैठक जनपद में दिन ब दिन हो रही पराली की घटनाओं के बढ़ने के कारण हुई, बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने स्वीकार किया कि प्रदेश भर में इटावा जनपद में पराली जलाने की सर्वाधिक 105 घटनाएं हुई हैं जिससे वायु प्रदूषण अधिक हो रहा है जिस कारण लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो किसान मना करने के बाद भी बार-बार पराली जला रहे हैं उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी एवं कई सरकारी योजनाओं से भविष्य में वंचित भी किया जाएगा
परली की घटनाओं पर नजर रखने के लिए अपर जिलाधिकारी से लेकर सभी एसडीएम एवं संबंधित थानों के थाना प्रभारी की भी ड्यूटी लगाई गई है
