फोन पर बिजी रहती थी प्रेमिका, प्रेमी ने दे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम,जानिए क्या है पूरा मामला
दिल्ली के पंजाबी बाग में रहकर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला की उसी के प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों के बीच करीब 10 साल से संबंध थे, बावजूद इसके हत्यारे प्रेमी को शक था कि उसके होते हुए भी महिला किसी और से फोन पर बात करती है. अपनी ही प्रेमिका की हत्या करने के लिए प्रेमी ने उसे हापुड़ जिले के पिलखुवा में रूपये देने के बहाने से बुलाया और गांव खेड़ा तिसौली के जंगल में ट्यूबवैल के पास उसकी जान ले ली. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से प्रतापगढ़ की रहने वाली पूनम उर्फ सीमा उम्र 30 वर्ष दिल्ली के पंजाबी बाग में रहकर ब्यूटी पार्लर का काम करती थी. बताया जा रहा है कि पूनम के गांव खेड़ा निवासी अंकुर राणा से करीब 10 वर्ष पूर्व से प्रेम संबंध थे. इसकी जानकारी पूनम के परिवारवालों को हुई तो उन्होंने उसकी शादी कर दी. शादी के तीन महीने भी नहीं बीते थे कि पूनम ने अपने पति को छोड दिया और अंकुर के साथ दिल्ली में रहने लगी. बताया जा रहा है कि अंकुर दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और उसने ही पूनम को पंजाबी बाग में ब्यूटी पार्लर खुलवा दिया. पूनम पर चार साल का बेटा भी है, जो अपनी मौसी के पास दिल्ली में ही रहता है।
हापुड़ एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव गांव खेड़ा तिसौली के जंगल में ट्यूबवैल के पास पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त पूनम निवासी पंजाबी बाग दिल्ली के रूप में की. पुलिस ने मौके से छानबीन के दौरान एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. मोबाइल फोन के आधार पर पुलिस ने अंकुर राणा को गिरफ्तार किया. अंकुर राणा ने पुलिस को बताया कि उसी ने पूनम की हत्या की है. अंकुर ने पुलिस को बताया कि पूनम कुछ दिनों से घर से बाहर रहने लगी थी. उसके द्वारा पूछताछ करने वह बहाने बनाती थी. फोन भी उसका बिजी रहता था. इसी को लेकर कई बार उसका विवाद भी हुआ. बीते दिन उसने पूनम को रूपये देने के बहाने गांव खेड़ा में बुलाया और गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस घटना के बाद हत्या के आरोपी अंकुर को अपनी हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है और मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।