करवा चौथ का व्रत रखना पत्नी के लिए बड़ा महंगा ,
नशे में धुत पति ने पत्नी को पीटा , माता-पिता के द्वारा डाटने के बाद उनकी भी की फावड़े से काटकर हत्या .
करवा चौथ में पत्नी अपने पति की सलामती के लिए व्रत रखती है । लेकिन अयोध्या में देर रात शराब के नशे में आए पति को जब पता लगा की पत्नी ने मुहूर्त के दौरान ही अपना व्रत तोड़ दिया है तो वह इतना नाराज हुआ की पत्नी की पिटाई कर डाली । उसके माता-पिता ने जब बीच बचाव कर बेटे को डांटा तो बेटा इतना नाराज हुआ कि घर से बाहर चला गया और जब लौटा तो पड़ोसी के घर से फावड़ा लेकर आया और सो रहे पिता राजमणि तिवारी और माता सरोज पर इतने वार किए की दोनो की शरीर कई जगह से कट गए और उनकी मृत्यु हो गई । घटना के बाद अब पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है ।
घटना की पूरी पृष्ठभूमि अयोध्या जनपद के इनायतनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सागरपट्टी पंधिला
में करवा चौथ के त्यौहार से जुड़ी हुई है । आरोपी बालेंद्र तिवारी की पत्नी ने करवा चौथ का व्रत रखा था और चांद देखने के मुहूर्त पर उसने व्रत तोड़ दिया । पति जब घर लौटा तब वह शराब के नशे में धुत था । जब उसे पता लगा कि उसके आने के पहले ही पत्नी ने करवा चौथ का व्रत तोड़ दिया है तो वहां अपनी पत्नी को पीटने लगा । उसके बूढ़े मां-बाप ने उसे रोका और उसके कृत्य के लिए डाटा। इसी बात को लेकर आरोपी नाराज था और देर रात उसने घर के बाहर टीन शेड में लेटे माता पिता के साथ देर रात्रि इस दर्दनाक घटना को अंजाम दे दिया।