कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान कहा इण्डिया गठबंधन का दूल्हा ही नहीं पता की कौन प्रधानमंत्री का दावेदार है।
मुस्लिम समुदाय इसी देश का नागरिक है और तलवार की नोक पर उनका धर्म बदलवाया गया है,बटन दबाते है सपा बसपा का बदले में वह गरीबी पाते है और उन्हें अनाज हम देते है, माकन हम बनवाते है उनके कार्य हम कर रहे है।
अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश में कानून ब्यवस्था पर योगी सरकार फेल को लेकर कहा की 6 साल पहले गुंडों का राज था अब प्रदेश में मंगलराज है, जबकि कानपूर में व्यापारी की गोली मरकर हत्या के सवाल में कहा की प्रदेश में कानून ब्यवस्था सब ठीक चल रही हैं।
यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे में आये कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आज मीडिया से मुखातिब हुए हुए बड़ा बयान देते हुए कहा की इण्डिया गठबंधन का दूल्हा ही नहीं पता की कौन प्रधनमंत्री का दावेदार है, 2024 में 330 सीट जीतकर सरकार बनाएंगे, वहीँ उन्होंने मुस्लिम समुदाय की नाराजगी के सवाल में कहा की मुस्लिम समुदाय इसी देश का नागरिक है और तलवार की नोक पर उनका धर्म बदलवाया गया है, सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है की उनकी स्थिति ख़राब है, बटन दबाते है सपा बसपा का बदले में वह गरीबी पाते है और उन्हें अनाज हम देते है, माकन हम बनवाते है उनके कार्य हम कर रहे है, हिन्दू मुस्लिम एक रहे है वह भी आईएएस पीसीएस कलेक्टर बने और व्यापर करे इस लिए मुस्लिमो का झुकवा बीजेपी की तरफ बढ़ रहा क्योकि सपा बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ वोट लेने का काम किया हैं, वहीँ अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश में कानून ब्यवस्था पर योगी सरकार फेल को लेकर कहा की 6 साल पहले गुंडों का राज था अब प्रदेश में मंगलराज है, जबकि कानपूर में व्यापारी की गोली मरकर हत्या के सवाल में कहा की प्रदेश में कानून ब्यवस्था सब ठीक चल रही हैं, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा के चुनाव में बीजेपी सरकार बना रही हैं और 2024 में NDA केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी , वहीँ उन्होंने निषाद के बिच चल रही नाराजगी और उद्योगपति को मत्स्य का ठेका देने के सवाल पर कहा की 70 सालो से निषाद समाज के लिए किसी ने भी कार्य नहीं किया, जब से वह निषाद समाज की लड़ाई लाडे तब से निषादो को हर जगह सम्मान और उनके कार्य कराये जा रहे है, प्रदेश में 85 हजार निषाद समाज के बिच 15 हजार निषाद समाज के लोगो को प्रत्येक योजना के लाभ के साथ उन्हें हर जगह सम्मान दिलाने का कार्य किया गया है |