देवी मां को खुश करने के लिए युवक ने काटा अपना गला
भगवान के प्रति आस्था कहे या अंधविश्वास आज देव उठावनी का पर्व है तो वही झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में विख्यात मंशिल माता मंदिर पर देवी मां को खुश करने के लिए एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन को काट दिया और देवी मां को बलि चढ़ने लगा अपने खून को देवी मां को चढ़कर वह देवी को प्रसन्न करना चाहता था युवक ने बताया कि वह मां काली का अनंत भक्त है और मां को खुश करने के लिए वह अपनी खुद की बलि देना चाहता था हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेजो जहां पर डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक खतरे से बाहर है उपचार किया जा रहा है।