Type Here to Get Search Results !

साक्षी महाराज ने की अखिलेश की जमकर की तारीफ, राहुल पर भड़के

 राहुल से तो हजार गुना अच्छा अखिलेश है,2050 तक बीजेपी अलावा कोई नही।



भाजपा फायर ब्रांड सांसद बयानों से सुर्खियों में रहने वाले साक्षी महाराज ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की साथ ही नसीहत देते हुए कहा कि राहुल गांधी से तो हजार गुना अच्छा अखिलेश है। इंडिया का जब अंग बने तो मैंने सोचा क्या हो गया अखिलेश को इन्होंने नशा कर लिया क्या, अखिलेश जैसा पढ़ा लिखा व्यक्ति काहे को इंडिया का अंग बन गया, इंडिया के चक्कर में पड़ा हुआ है।अगर उन्होंने इंडिया गठबंधन का अंग नहीं सारी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे तो यह उनका स्वतंत्र निर्णय स्वागत योग्य निर्णय है। साक्षी महाराज ने साथ में यह भी कह दिया कि वैसे तो 80 की 80 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, मैं अखिलेश मुलायम उनके परिवार को बहुत अच्छी तरीके से जानता हूं, हमारा आवास उनके घर मिला-जुला है।


वैसे तो भाजपा के सांसद साक्षी महाराज जहां से लड़ते हैं वहां से जीत जाते हैं सांसद साक्षी महाराज कहते हैं मैं साक्षी हूं जो कहता हूं वही होता है अब सांसद साक्षी महाराज ने अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को आने वाले 2050 तक बीजेपी के अलावा केंद्र में किसी की सरकार न बनने की भविष्यवाणी कर दी है। साक्षी महाराज ने कह दिया है कि 2050 तक बीजेपी के अलावा केंद्र में किसी की सरकार बनने वाली नहीं है। 100 रुपए का स्टांप लिखवा लो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, 2050 के बाद की बात करना उससे पहले बीजेपी को हराने वाला कोई नहीं है। साक्षी महाराज ने कहा इंडिया गठबंधन वाले कहते हैं मोदी हटाओ इन मूर्खों से बताओ लाओ फिर किसको, किसी का नाम नहीं बताया आज तक, हमारे पास मोदी है मोदी को पाकिस्तान भी मांग रहा है। पाकिस्तान के साथ राष्ट्र भी मोदी मांग रहा, हिंदुस्तान के जनता छोड़ना नहीं चाहती है। इंडिया गठबंधन वाले आज तक नहीं बता पाए मोदी को हटाकर किसको लाएंगे, जिस दिन किसी का नाम ले दिया उसे दिन इंडिया गठबंधन तार-तार हो जाएगा।


मौलाना महमूद मदनी के बयान राम मंदिर उद्घाटन समारोह में नरेंद्र मोदी शिरकत न करें जिस पर भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने जमकर हमला बोला है सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि 550 साल पुरानी लड़ाई जिसमें हजारों लोग शहीद हुए। भारत के प्रधानमंत्री विश्व के नेता विश्व का सबसे विशालतम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को पूजन करके उद्घाटन करेंगे पूरे विश्व की जनता के लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे। मौलाना मदनी जी से जाकर पूछिए कि क्या वह तैयार है उद्घाटन करने के लिए पहले मौलाना मदनी, देवबंद यह तय कर ले वह तैयार है क्या। भारत के प्रधानमंत्री विश्व के नेता विश्व का सबसे विशालतम मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को पूजन करके उद्घाटन करेंगे पूरे विश्व की जनता के लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे। राम त्रेता में आए थे, लेकिन 22 जनवरी को सारे हिंदुस्तान में विश्व में दीपावली मनाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एक ट्रस्ट बनाया गया कमेटी बनाई गई भारत विश्व का सबसे बड़ा संवैधानिक राष्ट्रीय है। 


राहुल से तो हजार गुना अच्छा है अखिलेश- साक्षी


देखो मैंने पहले ही आपको कहा था की सीटें 80 हैं मैंने पहले ही आपसे कहा था 80 की 80 सिर्फ भारतीय जनता पार्टी जीतेंगे लेकिन मैं अखिलेश को माननीय मुलायम सिंह चले गए उनको उनके परिवार को बहुत अच्छी तरीके से जानता हूं हमारा आवास उनका घर लगभग मिला-जुला है राहुल से तो हजार गुना अच्छा अखिलेश है जब इंडिया का अंग बने तो मैंने सोचा क्या हो गया इन्होंने नशा कर लिया क्या अखिलेश जैसा पढ़ा लिखा व्यक्ति काहे को इंडिया का अंग बन रहा है कहां इंडिया के चक्कर में पड़ा हुआ है तो अगर उन्होंने निर्णय कर लिया है कि हम शीर्ष सीटों पर लड़ेंगे यह उनकी पार्टी का निर्णय है हम उनको कोई ज्ञान नहीं दे सकते लेकिन वह हमारा सम्मान करते हैं अगर समझदारी से आदमी काम करता है ठीक है अगर उन्होंने ऐसा निर्णय ले लिया हम किसी इंडिया गठबंधन अंग नहीं सारी सीटों पर लड़ेंगे तो यह उनका स्वतंत्र निर्णय है स्वागत योग्य है।


2050 तक बीजेपी के अलावा केंद्र में कोई नहीं, 100 का स्टांप लिखवा लो राजनीति छोड़ दूंगा|


ऐसा है कि लोग रात में सपने देखते हैं कुछ लोगों ने दिन में सपना देखना शुरू किया है आने वाले 2050 तक बीजेपी के अलावा केंद्र में किसी की सरकार बनने वाली नहीं है ₹100 के स्टांप पर लिखवा लो मैं राजनीति छोड़ दूंगा 2050 की बाद की बात करना 2050 तक तो बीजेपी बीजेपी को हराने वाला कोई है क्या यह जो जितने भी इंडिया गठबंधन वाले हैं मोदी हटाओ इन मूर्खों से बताओ लाओ किसको किसी का नाम बताया आज तक क्या हमारे पास तो मोदी है पाकिस्तान भी मोदी मांग रहा है कितने राष्ट्र मोदी मांग रहे हैं हमारे पास तो ऐसा कदावर नेता है जिसे हिंदुस्तान की जनता छोड़ना ही नहीं चाहती और इंडिया गठबंधन वाले आज तक नहीं बता पाए मोदी को हटाकर लेंगे किस जिस दिन किसी का नाम ले दिया उसे दिन इंडिया गठबंधन तार तार हो जाएगा।

22 जनवरी को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, मौलाना मदनी- देवबंद तय करें वह तैयर है?

देखिए 550 साल पुरानी लड़ाई हजारों लोग शहीद और कम से कम साक्षी महाराज इस आंदोलन की देन है कि आज उन्नाव के सांसद है 6 बार से लगातार सांसद हैं इस आंदोलन की देन है और यह हाथ वह है जिन्होंने सरयू के पानी से धारा से लाशों को निकाला है यह हाथ वह है जिन कोठारी बांधों के ऊपर से मक्खियों को लाशों से उड़ाया है और यह साक्षी महाराज वह हैं जब उत्तर प्रदेश के कुर्सी पर बैठे हुए मुख्यमंत्री ने दमपूर्वक कहा था परिंदा पर नहीं मार सकता हमने कहा था दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती कार्यसेवा वही होगी कार्यसेवा की माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद और भारत के प्रधानमंत्री विश्व के नेता माननीय मोदी जी का भी हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसा संयोग बना विश्व का सबसे विशालतम मंदिर बन करके अयोध्या में लगभग तैयार हो गया है और 22 जनवरी को भारत का प्रधान सेवक पहले पूजन करेगा उद्घाटन करेंगे वह और फिर पूरे विश्व के लिए जनता के लिए लोक के लिए लोक आराधन के लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे मुझे लगता है राम त्रेता में आए थे लेकिन 22 जनवरी को सारे हिंदुस्तान में पूरे विश्व में दिवाली मनाई जाएगी आप मौलाना मदनी से जाकर पूछिए क्या वह तैयार है उद्घाटन करने के लिए पहले मौलाना मदनी यह तय करें देवबंद यह तय करें वह तैयार है क्या और फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से एक ट्रस्ट बनाया गया है कमेटी बनाई गई है भारत विश्व का सबसे बड़ा संवैधानिक राष्ट्रीय है वह कमेटी संविधान उसका जो होगा जिसे आमंत्रित करेंगे वह करेगा अभी तो उन्होंने मोदी जी के लिए निर्णय लिया है स्वागत योग्य है हृदय से उनका अभिनंदन करते हैं स्वागत करते हैं सम्मान करते हैं।


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad