Type Here to Get Search Results !

आईएसआई एजेंट के घर एनआईए की छापेमारी

 आईएसआई एजेंट कलीम के घर पर एनआईए की दबिश, 4 घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ, घर को सीज कर चली गई टीम



आईएसआई एजेंट कलीम प्रकरण में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मोहल्ला नौकुआं रोड पर दबिश दी... कलीम के माता, पिता और अन्य परिजनों से कलीम के भाई तहसीम के विषय में करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई... तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है और काफी समय से फरार चल रहा है...इस दौरान कुछ सामान को भी टीम ने कब्जे में लिया है... घंटे की पूछताछ करने के बाद टीम ने कलीम के घर को सीज कर दिया। 

दरअसल आपको बता दे की एसटीएफ और पुलिस ने बीती 17 अगस्त को शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के नौकुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा था... दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था... कलीम का भाई तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है...तहसीम भी काफी समय से फरार चल रहा है... जिसने व्हाटस्एप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे थे...जांच में सामने आया था कि सहारनपुर का रहने वाला युसुफ समशी भी दोनों के संपर्क में रहकर फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था...


मंगलवार को सुबह करीब 3:30 बजे एनआईए दिल्ली की टीम ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई... इसके बाद कलीम के घर पर मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी गई...यहां पर टीम के सदस्यों ने करीब 4 घंटे तक कलीम के माता पिता और अन्य परिजनों से तहसीम के विषय मे पूछताछ की...इस दौरान एक बैग और अन्य सामान को भी टीम ने कब्जे में ले लिया... फरार चल रहे आरोपी तहसीम के बारे में भी जानकारी हासिल की... कलीम के माता-पिता से घंटे की पूछताछ करने के बाद, टीम के द्वारा कलीम के मकान को चीज कर दिया गया...इसके बाद टीम दिल्ली के लिए लौट गई। 

आपको बता दे की जुलाई 2022 में पाकिस्तान में अपनी एक रिश्तेदार के घर से वापस लौटते समय कलीम, उसके पिता नफीस अहमद व उसकी माता आमना को पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसीयों ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था... जिसमें वह करीब 13 महीने पाकिस्तान की जेल में बंद रहे थे और अगस्त 2023 को रिहा होकर शामली पहुंचे थे... इसके बाद से ही यह परिवार भारत की सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर था और लगातार टीम में इनसे पूछताछ कर रही थी... इस परिवार के शामली पहुंचने के तीन दिनों के अंदर ही कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके विरुद्ध आईएसआई से संपर्क होने और भारत मे आतंकी गतिविधियों को कारित करने जैसी योजना बनाने के आरोप लगे थे...फिलहाल कलीम जेल में है और उसका भाई तहसीम फरार चल रहा है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad