सुल्तानपुर में बोले जगतगुरु श्रीरामभद्राचार्य , सीएम नीतीश को पदच्युत कर ईश्वर देंगे दंड, सांसद मेनका गांधी को बताया चरित्रवान महिला का आदर्श।
जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य ने पौराणिक विजेथुआ धाम की पावन धरती पर भगवान से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पदच्युत करते हुए दंड देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि संजय सिंह की मौत के चार दशक बाद भी सांसद मेनका गांधी ने अपने चरित्र को बरकरार रखा, यह महिलाओं के बीच एक आदर्श की बात है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और अगले वर्ष उन्होंने सुल्तानपुर की धरती पर नौ दिवसीय श्री राम कथा सुनने का वादा किया।
जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य गुरुवार को पौराणिक रामायण काल से जुड़े विजेथुआ महावीरन धाम पहुंचे। जहां पर हनुमान जी ने रावण की तरफ से भेजे गए कालनेमि नाम के रक्षा का वध किया था। इसके बाद हत्या हरण कुंड में स्नान कर ब्रह्म हत्या का पाप धुला था। सांसद मेनका गांधी ने रामभद्राचार्य महाराज का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। विधायक राजेश गौतम, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय , ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, सर्वेश मिश्रा एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्रा ने जगद्गुरु का स्वागत अभिनंदन किया। जगद्गुरु ने 2024 में 9 दिन की श्री राम कथा सुनने का हनुमान जी की इस पावन धरती पर वादा किया। इसके पश्चात उन्होंने भगवान श्री राम के प्रसंग का मंच से गुणगान किया। दर्शक दीर्घा ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ संत शिरोमणि का स्वागत किया और भगवान के जयकारे के नारे लगाए।