बस बनी आग का गोला,बाल बाल बचे यात्री
गोरखपुर के तेंदुआ टोल प्लाजा पर आज दोपहर में अचानक राजस्थान से आ रही एक बस में भीषण आग लग गई देखते ही देखते पूरी बस आज के गले में तब्दील हो गई यात्रियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान से 45 यात्रियों को लेकर गोरखपुर आ रही एक एसी बस गोरखपुर के बाहरी इलाके हाईवे पर तेनुआ टोल प्लाजा के पास दोपहर में अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई। देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद यात्रियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी।मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड की घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है बस में मौजूद कंडक्टर और ड्राइवर ने बताया कि शायद आज शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।आग लगने की वजह से बस जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई। बस में रखा हुआ यात्रियों का सामान भी जल गया अभी आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।