Type Here to Get Search Results !

हाइवे पर शव रखकर शुरू हुआ प्रदर्शन, मचा हड़कंप

 बहराइच लापता लोगों का शव तालाब में मिला, शुरू हुआ हाइवे जाम कर प्रदर्शन.

पांच दिन पूर्व गायब हुए थे गांव के दो लोग.

पुलिस ने गुमसुदगी का दर्ज किया था मुकदमा.



बहराइच जिले के चुरईपुरवा मुस्तफाबाद गांव निवासी दो युवक पांच दिन पूर्व रहस्यमय हालत में गायब हो गए थे। परिवार के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशूदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। सोमवार को दोनों के शव लोहिया तालाब में बरामद हुआ। इससे नाराज परिवार के लोगों ने लखनऊ बहराइच मार्ग जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के चुरईपुरवा गांव निवासी महेश (40) पुत्र रामचंद्र और राजू (21) पुत्र राम बरन पांच दिन पूर्व रहस्यमय हालत में लापता हो गए थे। दोनों के परिवार के लोगों ने थाने में गुमसुदगी का केस दर्ज कराया था। परिवार के लोग महेश और राजू की खोजबीन कर रहे थे। सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास गांव में स्थित लोहिया तालाब में शव बरामद होने की सूचना मिली। दोनों के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान महेश और राजू के रूप में की। दोनों के शव मिलने की जानकारी होते ही गांव के लोग भी पहुंच गए। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभी का कहना है कि दोनों की हत्या करके शव को तालाब में फेंका गया है। ग्रामीणों के लखनऊ बहराइच मार्ग पर प्रदर्शन के चलते जाम लग गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को शांत कराया। साथ ही कार्यवाई का आश्वासन दिया। जिस पर सभी शांत हुए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad